मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- मुरादाबाद की रहने वाली एक महिला पर मैनाठेर के पिता-पुत्र पर बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाकर ट्रक से धक्का देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुरादाबाद निवासी महिला सीमा परवीन ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि मैनाठेर के तहारपुर के रहने वाला शाने आलम 23 अप्रैल को महिला के घर पहुंचा था। आरोप है कि शाने आलम महिला के बेटे मोहम्मद शयान को ट्रक पर अपने साथ ले जाने के लिए आया था। इस दौरान महिला का बेटा मोहम्मद श्यान शाने आलम के साथ चला गया। महिला का आरोप है शाने आलम और उसके पिता रईस ने महिला के बेटे श्यान को हत्या करने की नीयत से कोई जहरीला पदार्थ या फिर नशीला पदार्थ देकर कर उसको ट्रक से धक्का देकर मुरादाबाद संभल रो...