ढाका, दिसम्बर 20 -- बांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई और हालात बेकाबू हो गए। इस दौरान, एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने सरेआम जलाकर हत्या कर दी। भीड़ ने पहले उसकी पिटाई की और कपड़े उतार दिए, फिर एक चौराहे पर लगे पेड़ से उसे बांधकर शव को आग लगा दी। दास के पिता ने इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भीड़ ने बेटे को केरोसीन से आग के हवाले करने के बाद जले हुए सिर और धड़ को बाहर बांध दिया था। एनडीटीवी से बात करते हुए दास के पिता रविलाल दास ने कहा कि सरकार की ओर से हमें किसी भी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया। किसी ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने बताया कि बेटे की हत्या की खबर सबसे पहले फेसबुक से मिली। उन्होंने कहा, "हमें फेसबुक से बातें पता चलने लगीं, और फिर ज्यादा लोग इसके बारे में बात कर रहे थे। हमे...