बरेली, फरवरी 12 -- नवाबगंज। पंडरा गांव की बबली कुमारी का विवाह पीलीभीत के अडोली गांव के जगदीश प्रसाद से हुआ है। दोनों का एक साल का बेटा है। पति-पत्नी में विवाद चल रहा है। बबली बेटे को लेकर मायके में रह रही है। मंगलवार को वह दोस्त मनीष के साथ घर में घुस आया और बेटे को ले जाने लगे। आवाज पर आए आस-पड़ोस के लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनका शांति भंग में चालान कर दिया। तहरीर बबली कुमारी की ओर से थाना नवाबगंज में दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...