फरीदाबाद, जनवरी 31 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। एक व्यक्ति ने अपने बेटे को घायल देखकर उसके दो दोस्तों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव फतेहपुर बिल्लौच निवासी राजपाल सैनी ने बताया कि उसका बेटा 23 वर्षीय सुमित सैनी 19 जनवरी को शाम 7 बजे अपने दो दोस्त कैलाश निवासी फतेहपुर बिल्लौच और योगेश मलिक निवासी गांव जवां के साथ बाइक से जवां गया था। फोन पर बेटे ने बताया कि वह गांव जवां में अपने दोस्तों के साथ है। कुछ देर बाद सुमित के चाचा के लड़के मनोज ने उसे सूचना दी कि सुमित का एक्सीडेंट हो गया है। वह अपने दोस्तों को वहीं पर छोड़कर उसके पास आने लगा तो रास्ते में धर्मकांटा के सामने वह हमें बेसुध हालत में मिला। उसके सिर में गंभीर चोट आई हुई थी। तभी उसके दोनों दोस्त भी आ गए। घायल बेटे को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती ...