मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ/मोदीपुरम। थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत दुल्हैड़ा गांव के युवक को दुष्कर्म के केस में गिरफ्तार बताकर साइबर अपराधियों ने उसके पिता को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। आरोपियों ने मामला रफा दफा करने के लिए एक लाख रुपये की रकम मांगी। पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों से जरूरी काम बताकर रकम मांगी तो कुछ रिश्तेदार को शक हुआ। इन रिश्तेदारों ने बेटे को कॉल कर पूरा मामला बताया, जिसके बाद बेटे ने पिता को कॉल किया। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट किए जाने का खुलासा हुआ। अंकुश निवासी दुल्हैड़ा के एक रिश्तेदार मेरठ स्थित निजी अस्पताल में कई दिन से भर्ती है। रविवार को अंकुश रिश्तेदार से मिलने अस्पताल गए थे। दोपहर के समय अंकुश के पिता महेश कुमार के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल साइबर अपराधियों ने की थी। महेश को बताया कि उसके बेटे अंकुश को दुष्कर्म के...