प्रयागराज, सितम्बर 25 -- प्रयागराज। जार्जटाउन में बेटे को स्कूटी से कोचिंग छोड़ने जा रहे एक व्यक्ति से मारपीट व धमकी देने का मामला सामने आया है। एएन झा मार्ग निवासी द्वारिका प्रसाद दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 सितंबर को वह स्कूटी से अपने बेटे को कोचिंग छोड़ने के लिए जा रहे थे। आरोप है कि दरभंगा कॉलोनी के पास एक चालक गाड़ी धीमी कर गेट खोला, इससे स्कूटी टकराने से बाल-बाल बच गई। द्वारिका प्रसाद ने गेट इस तरह खोलने पर आपत्ति जताई तो कार चालक ने आक्रोशित होकर गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। आरोपियों ने द्वारिका प्रसाद और उनके बेटे को सरेराह पिटाई कर दी। आरोप है कि तमंचा सटाकर जान से मारने तक की धमकी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...