सीतामढ़ी, अप्रैल 16 -- सीतामढ़ी। विभागीय प्रावधान के विपरीत मध्याह्न भोजन योजना के वेंडर के रूप में अपने पुत्र का चयन किए जाने के मामले में बोखरा प्रखंड के मिडिल स्कूल चकौती के प्रभारी हेडमास्टर प्रमोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में एचएम श्री कुमार का मुख्यालय पुपरी बीईओ का कार्यालय निर्धारित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है। यह कार्रवाई स्थापना डीपीओ सुभाष कुमार ने एमडीएम डीपीओ के अनुशंसा के आलोक में की है। स्थापना डीपीओ ने जारी आदेश में कहा है कि मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय से प्राप्त परिवाद के आलोक में एमडीएम के जिला समन्वयक व जिला साधन सेवी द्वारा मवि चकौती का स्थलीय जांच की गई। जांच में प्रभारी एचएम श्री कुमार द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के वेंडर के रूप में अपने पुत्र कर्णजीत कुमार (खुशी किरान...