लखनऊ, दिसम्बर 12 -- इंडिगो संकट से काफी हद तक उबर चुकी है। बावजूद इसके आधा दर्जन फ्लाइटें निरस्त रहीं। दूसरी ओर कोई पांच तो कोई छह दिन से रिफंड के लिए भटक रहा है। एक यात्री की शिकायत है कि उसके सात हजार रुपये के टिकट के बदले 350 रुपये ही रिफंड आया है। वहीं बेटे की जिस परीक्षा के लिए पिता ने एक बड़ी बिजनेस डील छोड़ दी, इंडिगो ने फ्लाइट ही निरस्त कर दी। सोशल मीडिया पर एक युवक सूरज ने शिकायत की है कि उसकी लखनऊ से वाया फ्लाइट थी। एग्जाम दिलाने के लिए पिता ने एक बड़ी बिजनेस डील छोड़ दी। एयरपोर्ट पर पता चला कि इंडिगो की फ्लाइट ही निरस्त हो गई। सुनन्दा वर्मा ने शिकायत की है कि उनकी लखनऊ से दिल्ली, दिल्ली से लखनऊ वापसी की फ्लाइटें बीते दिनों संकट के बीच निरस्त हो गई थीं। अब तक उनको रिफंड नहीं मिल सका है। इन्द्रजीत यादव की सात तारीख को निरस्त हुई ...