सहारनपुर, नवम्बर 11 -- करीब माह पूर्व हुई बेटे की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर दिव्यांग वृद्ध सीओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया। दिव्यांग ने हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। मंगलवार को सीओ कार्यालय पहुंचे थाना रामपुर मनिहारान के गांव जगरौली निवासी चरणसिंह ने बताया कि बीते चार अक्टूबर को उनके 20 वर्षीय बेटे विनय का शव पेड़ पर लटका मिला था। आरोप था कि युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकाया गया है। जिसके बाद पीड़ित ने एक महिला सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बताया कि कार्रवाई न होने पर उच्चाधिकारियों ने निर्देश पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। धरने पर बैठे चरणसिंह ने आरोप लगाया कि घटना के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गि...