संतकबीरनगर, जुलाई 19 -- लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। दुधारा थाने की पुलिस ने बेटे के हत्यारे पिता को शुक्रवार को जातेडीहा सरयू नहर की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले में पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति पर बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। थनाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि दुधारा निवासी मोईद अहमद पुत्र साईद अहमद अपने पुत्र अदनान अहमद (08) को 16 जुलाई की रात में सीने पर चढ़कर मारने लगा। बेटे की सीने पर चढ़ने से पसलियां टूट गईं। इसके चलते बेटे की मृत्यु हो गई थी। मोईद अहमद की पत्नी संजीदा खातून की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया अभियुक्त मोईद अहमद को जातेडीहा सरयू नहर की पुलिया से गिरफतार कर लिया गया है। अभियु...