गुना, जुलाई 17 -- कोबरा हो या करैत, जहरीले सांपों को बेहद निडरता के साथ बचाने और जंगल तक पहुंचाने वाले सर्प मित्र दीपक महावर की मौत से मध्य प्रदेश के गुना में लोग बेहद गमगीन हैं। उनके ही बचाए एक कोबरा के डंक से दीपक की जान चली गई और उनके दो छोटे बच्चे अब अनाथ हो गए हैं, क्योंकि दीपक की पत्नी पत्नी भी पहले ही दुनिया छोड़ चुकी हैं।अब पता चला है कि दीपक बेटे के स्कूल से मिले एक मैसेज के बाद जल्दबाजी में थे और कोबरा को गले में लपेटकर उन्होंने उसे डसने का मौका दे दिया। पिछले कई सालों से दीपक गुना और आसपास के जिलों में सांपों को बचाने में जुटे हुए थे। खुद ही इस विद्या में पारंगत हुए दीपक को जैसे ही कहीं किसी सांप की होने की सूचना मिलती थी वह अपनी बाइक लेकर पहुंच जाते थे। जेपी कॉलेज में पार्ट टाइम जॉब करने वाले दीपक को सोमवार को बारबतपुरा गांव स...