हरदोई, नवम्बर 14 -- हरदोई। कछौना थाना क्षेत्र के गौसगंज चौराहा पर हादसे में किसान की मौत के बाद दूसरे दिन अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, बेटे की शादी की तैयारी को लेकर जहां परिवार में खुशी थी, वहां पूरा परिवार गम के माहौल में डूब गया है। कछौना थाना क्षेत्र के धनधार गांव निवासी श्रीकृष्ण खेती किसानी करते थे। उनके दो बेटे अनूप, आयुष और दो बेटियां ज्योतिमा-लक्ष्मी हैं। बड़े बेटे अनूप की शादी उन्नाव के एक गांव से तय हुई थी। उसका तिलक भी चढ़ गया था। 25 नवंबर को बड़े बेटे अनूप की बरात जानी थी। इसी को लेकर श्रीकृष्ण गुरुवार के शाम को बाइक से कार्ड बताकर वापस घर लौट रहे थे। तभी सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार श्रीकृष्ण की मौत हो गई थी। सभी तैयारियां की जा रही थी। वही इस हादसे ने खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...