एक संवाददाता, जुलाई 29 -- बिहार के सीतामढ़ी जिले में महिला से हैवानियत की गई है। नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर रात दो दरिंदों ने चाकू के बल पर एक 55 वर्षीया विधवा महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपितों ने जबरन महिला के घर में घुसकर उसके पुत्र के सामने ही घर से उठाकर ले गए और पास की बांसवाड़ी में दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद महिला को बांसवाड़ी में ही छोड़कर फरार हो गए। बाद में पीड़ित महिला ने ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह व नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। यह भी पढ़ें- पटना में बारिश, जमुई-नवादा समेत 7 जिलों में भारी वर्षा...