हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र में बीती रात एयरफोर्स से रिटायर एक सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार में हुई इस वारदात के वक्त मृतक का बेटा भी साथ था जो ड्राइव कर रहा था। बेटे के अनुसार, रास्ते में एक अज्ञात युवक ने लिफ्ट मांगी तो उसे कार में बिठा लिया। कुछ आगे जाने पर उक्त युवक ने पिता को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पूर्व सैनिक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों की माने तो वह हत्या के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। कार में सवार मृतक के बेटे से भी पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। जमालपुर स्थित जेवीजी कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय भगवान सिंह एयरफोर्स से रिटायर थे। शनिवार रात करीब नौ बजे वह अपने 22 वर्षीय बेटे यशपाल के साथ कार से रोशनाबाद में एक विवाह समारोह में शामिल होने ज...