पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर/पांकी, हिटी। पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी चौक के समीप रविवार की शाम में बाइक से गिरकर घायल हुई महिला की मौत हो गई है। महिला की पहचान लातेहार जिले बालूमाथ थाना क्षेत्र के मनसिया गांव निवासी सुगन साव की 63 वर्षीया पत्नी माधवा देवी के रूप में की गई है। मेदिनीनगर एमआरएमसीएच टीओपी की पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के पुत्र कुलदीप साव ने बताया कि रविवार को दोपहर के बाद वह मां को साथ लेकर घर से अपने मामा के घर पांकी थाना क्षेत्र में जाने के लिए निकले थे। पांकी-बालूमाथ स्टेट हाइवे पर कारीमाटी चौक के पास रात में बाइक का अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे मां को गंभीर रूप से चोट लगी। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर स्थिति में उन्हे मेदिनीनगर के एमआरएमस...