कानपुर, नवम्बर 22 -- शादी समारोह में पैदल अपने बड़े बेटे के साथ जा रही महिला को शनिवार शाम धान लदे ट्रक ने गजनेर चौराहे पर कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोग उसे सीएचसी ले गये जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर किया गया। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर चालक ट्रक छोड़ भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर चालक की तलाश शुरु की है। हरचंदापुर मजरा गजनेर निवासी पैंतालिस साल की केशकली पत्नी राजेश कुमार उर्फ फदाली अपने बड़े बेटे करन के साथ घाटमपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में शादी में जा रही थी। गजनेर मुख्य चौराहे पर दोनों पैदल सवारी के इंतजार में जा रहे थे कि नबीपुर मार्ग की ओर से धान से लदा ट्रक ने महिला को रौंद दिया। वहीं गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी गजनेर...