फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- पुलिस की सख्ती के बाद भी दबंगई की घटनाएं कम नहीं हो रही है। थाना दक्षिण क्षेत्र में एक किशोर को दबंगों ने रास्ते में घेरकर गाली-गलौज की। बेटे द्वारा बताने पर जब पिता ने आरोपी को फोन कर बेटे के साथ हुई घटना का कारण पूछा तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ में घर पर हमला बोल पिता-पुत्र को पीटा। थाना दक्षिण के नई आबादी नगला मोती निवासी वीरपाल का कहना है कि 17 नवंबर को शाम छह बजे उसका बेटा मनीष दुकान से दलिया लेने गया था। रास्ते में ठार वाजिदपुर निवासी लवकुश तथा शिवकुश एवं सुमित निवासी दान सहाय ने बेटे के साथ गाली-गलौज की। दलिया लेकर जब बेटा लौटा तो उसने घर घर आकर पूरी घटना की जानकारी अपने पिता को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...