हाथरस, सितम्बर 22 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हसायन क्षेत्र के सिकंदराराऊ-जलेसर रोड पर गांव असोई के निकट सुबह करीब सात बजे बाइक सवार पिता-पुत्र को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि बेटे को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जनपद एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव पटना पक्षी विहार निवासी 60 वर्षीय राजकुमार पुत्र नेमसिंह अपने बेटे प्रमोद के साथ बाइक पर सवार हो गंगा स्नान को जा रहे थे। जैसे ही सुबह करीब सात बजे इनकी बाइक जलेसर सिकंदराराऊ रोड स्थित गांव असोई के पास पहुंची तो कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। घायल बेटे को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में अलीगढ़ रे...