बदायूं, जुलाई 15 -- आटा लेने गई महिला के साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। इसके बाद पीडिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है, साथ ही जनसुनवाई पोर्टल पर महिलाा ने शिकायत की है। मामला सहसवान कोतवाली एक के मोहल्ले का है। यहां की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 29 जून की शाम करीब सात बजे बच्ची अपने पांच साल के बेटे के साथ के साथ मोहल्ले की आटा मिल पर आटा लेने गई थी। आरोप है कि वहां मौजूद मिल मालिक ने महिला को बहाने से अंदर बुला लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला और उसके बेटे की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने महिल...