हापुड़, अक्टूबर 9 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सलौनी निवासी एक युवक को ससुरालियों ने पहले तो पीटा और बाद में उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया। मरणासन्न हालत में ससुरालियों ने उसे फफूंडा के जंगल में फेंक दिया। परिजनों ने किसी प्रकार उसे खोजा और मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक युवक के परिजनों ने ससुरालियों पर मारपीट और जहर देकर युवक को मारने का आरोप लगाते हुए मेरठ के लोहियानगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सलौनी निवासी गुलबीर सिंह के पुत्र प्रिंस पुनिया की शादी 14 दिसंबर 2024 को जिला गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव निवासी एक युवती से शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रिंस की पत्नी उस पर दिल्ली रहने का दवाब बनाती थी। जब प्रिंस विरोध करता था तो उस...