गंगापार, दिसम्बर 7 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क हादसे में दिवंगत अंकित पटेल का शव पोस्टमार्टम हाउस से पैतृक गांव परानीपुर लाया गया तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। दिवंगत की मां उर्मिला देवी बेटे के शव से चिपक रोने लगी। उसका रोना देख मौके पर मौजूद परिजनों व रिस्तेदारों की आंखों से भी आंसू बहने लगे। कुछ देर तक शव घर पर रखने के बाद गंगाघाट परानीपुर ले गए, अंतिम संस्कार कर दिया। परानीपुर गांव निवासी संजय पटेल के बड़ा बेटा 22 वर्षीय अंकित पटेल सीकी पहाड़ी स्थित एक क्रसर प्लांट पर नौकरी करता था। शाम को घर लौटा तो वह अपने साथी राहुल पाल निवासी बारादशरथपुर के साथ मिश्रपुर बाजार चला गया। वहां से साढ़े पांच बजे के लगभग घर के लिए चला तो रास्ते में घर से दो किलो मीटर दूर बनकाडुहिया तिराहे पर एक अन्य बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। जबरदस्त टक्कर में ...