उन्नाव, सितम्बर 17 -- शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली के अंबिकापुरम मोहल्ला के रहने वाले राम बालक ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि पंद्रह वर्षीय बेटा अमन राठौर 09 सितंबर की शाम खेल के लिए साइकिल लेकर निकला था। रात घर न लौटने पर आसपास व रिश्तेदारों में खोजबीन की। मगर उसका कही पता नहीं चल सका। तब पीड़ित पिता ने पुलिस में बेटे अमन के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शनिवार गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...