पटना, दिसम्बर 18 -- बिहार के भोजपुर जिले में बेटे और बहू के प्रेम विवाह से नाराज एक महिला ने अपने पोते को ही बेच दिया। बहू के प्रसव के तुरंत बाद उसने गांव की एक महिला की नजदीकी के जरिए रोहतास जिले के एक ग्रामीण चिकित्सक को 50 हजार रुपए में पोते का सौदा कर दिया था। मानवता को शर्मशार करने वाली यह घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सात दिसंबर को हुई। बेचा गया नवजात नारायणपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय नारायणपुर गांव के रहने वाले चितरंजन का पुत्र है। इस मामले में चितरंजन की पत्नी खुशबू कुमारी के बयान पर 16 दिसंबर को गड़हनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस आधार पर नारायणपुर व गड़हनी थाने की पुलिस की त्वरित कार्रवाई करते हुए खुशबू कुमारी की सास क्रिंता देवी व उसकी तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह...