शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- शाहजहांपुर। मदनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम का मामला। महिला का बेटा एक युवती को साथ लेकर चला गया है। बेटे के जाने के बाद विधवा महिला गांव छोड़कर चली गई थी। बुधवार को कुछ सामान लेने घर पहुंची तो आरोपियों ने घेर लिया। महिला के अनुसार मारपीट कर निर्वस्त्र कर गली में घुमाया गया। वीडियो बयान जारी कर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि घटना का अब तक कोई भी वीडियो सामने नहीं आया है। इस मामले में गांव के लोग या आसपास वाले भी बोलने को तैयार नहीं हैं। इस कारण पुलिस भी मामला संदिग्ध बता रही है। कहा-ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस ने कहा-मारपीट हुई थी, जिसकी एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...