बोकारो, जून 2 -- बोकारो। सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 डी आवास संख्या 1062 में रविवार की दोपहर ढाई बजे 30 वर्षीया आसमा खातून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थानेदार इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को महिला के बच्चे का बर्थ डे है। इसी दिन बच्चों को छोड़कर मां का आत्महत्या करना विचलित करने वाली घटना है। घटना के वक्त मृतका के बीएसएलकर्मी पति सदाम हुसैन ड्यूटी पर थे। घर में महिला के साथ बच्चों की मौजूदगी थी। बच्चों को अकेला छोड़कर महिला ने खुद को कमरे में कैद कर पंखे से फांसी लगा ली। जब मृतका के पति ड्यूटी से घर लौटे तो मामला सामने आया। पुलिस शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों के बयान पर पुलिस ज...