महाराजगंज, सितम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवां थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में सोमवार को बेटे के नहान कार्यक्रम की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब दो वर्षीय बेटी की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। बेनीपुर टोले के एक घर में बेटे के जन्म का नहान समारोह चल रहा था। इस दौरान दो वर्षीय बेटी खलिहान में खेलते हुए पास के पोखरे में फिसलकर गिर गई। परिजनों को उसकी अनुपस्थिति का पता चला तो दादी पोखरे के पास पहुंची और बच्ची को डूबा देखकर चीखने लगी। पिता ने उसे निकाला, लेकिन तब तक मासूम बच्ची की मौत हो चुकी थी। देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। समारोह के लिए सैकड़ों लोग निमंत्रित थे, लेकिन खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...