मेरठ, मई 20 -- लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले तंदूर कारीगर दोस्त ने युवक की दिव्यांग मां का अश्लील वीडियो बनाकर कई महीनों तक महिला की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता रहा। इस दौरान आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से हजारों की रकम ट्रांसफर करा लिए। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को दिव्यांगजनों ने एसएसपी ऑफिस का घेराव कर हंगामा किया। एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे पुलिस अफसरो ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक दिव्यांग एकता पार्टी के बैनर तले सोमवार को दर्जनों दिव्यांगजन ट्राई साइकिलों पर सवार होकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। दिव्यांग जनों ने बताया कि युवक तंदूर कारीगर है। जिसकी मां दिव्यांग है। आरोप है कि बेटे का दोस्त अक्सर उसके घर पर आता-जाता था। इस दौरान युवक ने दिव्यांग मां का नहा...