फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद। शहर के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से बेटे काे एमवीए में दाखिला दिलाने के नाम पर डाॅक्टर द्वारा छह लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-37 निवासी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि करीब 12 साल से वह डॉ. मनीष कुमार यादव को जानते हैं। उनका सफदरजंग एंक्लेव नई दिल्ली में अस्पताल है। डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि गुरुग्राम समेत कई कॉलेजों में उनकी अच्छी जान पहचान है। इस पर उन्होंने भरोसा कर लिया। गुरुग्राम के कॉलेज में दाखिले के नाम पर डॉक्टर ने उनसे 15 लाख रुपये ले लिए, लेकिन बेटे का दाखिला कॉलेज में नहीं हो पाया। इस पर उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो वह जल्द देने का आश्वासन देता रहा। बाद में नौ लाख रुपये भी दे दिए। लेकिन बाकी...