कुशीनगर, नवम्बर 17 -- तमकुहीराज। रविवार को गाजीपुर बैरियर पर सड़क दुर्घटना में महिला की हुई मौत ने उसके घर आयोजित उसके बेटे के तिलक की खुशी को मातम में बदल दिया। बताया जा रहा है कि मृतका लालदेई देवी फोरलेन पार करके तिलक समारोह में पट्टीदारी की महिलाओं को आमंत्रित करने जा रही थी। घटना के बाद महिला के घर आयोजित तिलक समारोह को रोककर उसके परिजन एवं रिश्तेदार महिला के मौत का शोक मना रहे हैं। गाजीपुर बैरियर टोला निवासी ध्रुपदेव भारती के दो बेटे हैं। बड़े बेटे की शादी कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है। छोटे बेटे के मांगलिक कार्यक्रम के तहत रविवार को तिलक समारोह का आयोजन उसके पैतृक घर पर किया गया था। छोटे बेटे के तिलक समारोह के आयोजन के बाबत परिवार में खुशी व उत्साह का माहौल था। परिजनों व तिलक समारोह में आए रिश्तेदारों को तत्काल लौटने की बात बता ध्रुपदेव...