एक संवाददाता, मई 8 -- बिहार के सीवान जिले में बेटे के झगड़े में उसके पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार रात को हुई। मृतक की पहचान रिटायर्ड फौजी गोपाल यादव के 48 वर्षीय पुत्र जनार्दन यादव बताया गया है। बताया जा रहा है कि जनार्दन के बेटे विवक का पूर्व में कुछ लड़कों से क्रिकेट मैच के दौरान विवाद हुआ था। उसी को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। फायरिंग में जनार्दन यादव को दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि जनार्दन यादव रात में अपने घर के अंदर थे। तभी दो बाइक पर सवार 4 से 6 युवक वहां पहुंचे। उन्...