कुशीनगर, अक्टूबर 1 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से आपसी भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने वाला एक मामला सामने आया है। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 22 महंथ अवैद्यनाथ नगर में मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक इरफान ने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कराई है। दरअसल, इरफान की पत्नी खुशी ने संतान प्राप्ति के लिए मां दुर्गा से मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर परिवार ने देवी प्रतिमा की स्थापना का फैसला किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रतिमा स्थापना की गई और पूरा वार्ड इस आयोजन में शामिल रहा। इस अवसर पर भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल भी पहुंचे। उन्होंने इरफान के परिवार के साथ मां दुर्गा की आरती की और कहा कि मां भगवती की भक्ति से हर मनोकामना पूरी होती है। इरफान के इस कदम की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। लोग इसे सांप्रदायि...