आगरा, जून 30 -- थाना क्षेत्र के गांव नगला भिकारी की एक प्रसूता की हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए ले जाया जा रहा था, तभी मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनाक्रम के अनुसार नगला भिकारी गांव निवासी कमलेश कुमार की पत्नी राधा ने गत शनिवार की सुबह 11 बजे एक बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद देर शाम को ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव लेकर लौट आए और पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...