उन्नाव, जुलाई 5 -- उन्नाव, संवाददाता। सड़क हादसे में बेटे के घायल होने पर पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नेवाजखेड़ा गांव के रहने वाले भीखा के बेटे बृजेंद्र ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 26 मई शाम को पत्नी शिवानी व एक साल के बेटे रुद्र के साथ घर से बाइक से अजगैन आ रहा था। रास्ते में नरायणपुर गांव स्थित ठेका के पास एक बाइक सवार चालक ने नशे की हालत में लापरवाही से चलाते हुए साइड से पीड़ित की बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक पर बैठा बेटा रुद्र चोटिल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...