हापुड़, फरवरी 1 -- शराब पिलाकर बेटे का कत्ल करने वाले कातिलों को बचाने का आरोप लगाते हुए पीडि़ता ने निष्पक्ष कार्रवाई के लिए विवेचना गढ़ कोतवाली से ट्रांसफर कराए जाने की गुहार लगाई। गढ़ के मोहल्ला मदरसा निवासी कौसर जहां ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर एडीएम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई। जिसका कहना है कि उसके बेटे इमरान भूरा को सोची समझी साजिश के तहत शराब पिलाने के बाद दोस्त गुड्डू और आकिब ने हत्या कर दी थी। जिन्हें नामजद करते हुए उसने गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई थी। परंतु विवेचक द्वारा आरोपियों को कोतवाली बुलाकर किसी भी कार्रवाई के बिना छोड़ दिया गया था। विवेचक द्वारा साक्ष्यों के बिना ही मनमानी करते हुए उसके बेटे के कातिलों को पाक साफ ढंग में बचाने की कोशिश की जा रही है। जिससे निराश होकर उसने न्यायालय में प्रार्थना पत्र द...