हाजीपुर, अगस्त 19 -- राजापाकर । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के बिशुनपुर बलभद्र उर्फ गौसपुर बरियारपुर पंचायत निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र भारतीय सेना के शहीद कुंदन कुमार 25 अगस्त को छुट्टी लेकर घर आने वाले थे। वे घर आने की तैयारी कर चुके थे। इसको लेकर 24 घंटे पहले परिवार के लोगों से बातचीत भी हुई थी। परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था। उनके आने से सात दिन पहले उनके ड्यूटी के दौरान शहीद होने की खबर घर पहुंची। कर्नल ने सोमवार की सुबह करीब आठ बजे जैसे ही पिता को फोन करके बेटे के ड्य्टी के दौरान शहीद होने की खबर दी। वे जहां थे वहीं बेसुध होकर बैठ गए। इसके बाद तो परिवार में चीख-पुकार और करुण क्रंदन शुरू हो गया। अरुणाचल प्रदेश के मन्चुका पोस्ट पर कार्यरत बेटे की ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबर ने उन्हें तोड़ दिया। घटना की सूचना कर्नल ने पिता के फोन कर ...