नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Bihar: सुबह में बेटा तो शाम में मां की अर्थी उठी। बिहार के मुजफ्फरपुर इस घटना ने सबको गम से भर दिया। यह हृदयविदारक घटना शहर के अंडीगोला इलाके की है। बुधवार सुबह में बेटे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बेटे की मौत का सदमा मां नहीं सह पाई और चंद घंटे बाद उसने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अंडीगोला में व्यवसायी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हर जानने वाले की आंखें भरी थीं कि हे ईश्वर यह क्या अनर्थ हो गया। शहर के प्रसिद्ध गल्ला व्यवसाई कन्हैया लाल सलामपुरिया के छोटे बेटे 54 वर्षीय व्यवसाई अनिल कुमार की सुबह में हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सुबह 7.30 बजे उन्हें सीने में दर्द हुआ। उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी हो ही रही थी कि उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने अनिल का अंतिम संस्कार सिकंदरपुर...