सीतापुर, जून 4 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला जेल में बुधवार को बेटे की हत्या में जेल में बंद अधेड़ ने बैरक के बाहर लुंगी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जेल अधीक्षक, जेलर और पुलिस मौके पर पहुंची। बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रामदास (53) पुत्र सहजराम निवासी भलवाही रसूलाबाद, थाना सदरपुर बीते 16 महीने से पत्नी विमला के साथ बेटे की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं। सुबह लगभग 7.40 बजे बैरक के बाहर लुंगी से लटका शव देख जेल में हड़कंम मच गया। मृतक बंदी हाई सिक्योरिटी बैरक में आजम की देखरेख में लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से वह उदास रहता था। बैरक के बाहर बरामदे में फंदे पर लटकता शव मिलने की सूचना से कारागार प्रसाशन में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद जेल अधीक्षक एसके...