हरदोई, नवम्बर 22 -- पाली। थाना क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित तीनों आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रघुनंदन द्वारा न्यायालय में दाखिल प्रार्थना पत्र के अनुसार घटना 6 अगस्त 2025 की रात की है। उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे विपक्षी शैलेन्द्र, केशराम और रामरूप उनके घर पहुंचे। शैलेन्द्र घर के अंदर घुस आया और उसके बेटे गेदनलाल (40) के साथ खाना खाने लगा। कुछ देर बाद वह गेदनलाल को यह कहते हुए साथ ले गया कि खेतों में जानवर भगाने हैं। उसके पीछे दोनों भाई केशराम और रामरूप भी चले गए। रघुनंदन के अनुसार गेदनलाल रात भर घर नहीं लौटा। अगली सुबह उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं च...