अररिया, अप्रैल 23 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। रामपुर उत्तर स्थित मदरसा छात्र सनाउल्लाह की हत्या का मामला अब गहराने लगा है। बेटे की हत्या पर मुहर लगने के बाद माता-पिता जख्म फिर से हरे हो गए हैं। वैसे तो मौत के बाद से ही पिता इसे हादसा मानने को तैयार नहीं थे । बेटे को खोने का दर्द पूरा पीड़ित परिवार ने चुपचाप सहा। लेकिन अब पीड़ित मां-बाप का सब्र भी जवाब देने लगा है। एक महीने तक बर्दाश्त के बाद फिर हरे हो गए हैं मां-बाप के जख्म। सवाल उठने लगा है कि आखिर कब तक पीड़ित दंपती को इंसाफ का इंतजार करना पड़ेगा । आखिर कौन है वह दरिंदा जिसने एक बेकसूर की जिंदगी छीन ली ।अब जब बेटे की हत्या पर मुहर लग गई है तो मां-बाप बेटे की तस्वीर से लिपट कर रोटी बिलखती हैं। पिता की आंखों की उम्मीद पुलिस के अगले कदम पर टिकी हुई है। पीड़ित पिता कहते हैं कि हमने किसी का क्य...