लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुसौरिया निवासी बेबी पत्नी पप्पी सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपने बेटे आलोक की हत्या के आरोपियों को जेल भेजने की मांग की है। बेबी सिंह का आरोप है कि 27 अक्टूबर को मनोज नामक व्यक्ति ने उनके बेटे आलोक की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई। पीड़िता का कहना है कि उसने घटना के तुरंत बाद थाने में तहरीर दी थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते न तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और न ही डाक्टरी परीक्षण कराया। गंभीर अवस्था में आलोक को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बेबी सिंह के अनुसार पुलिस ने बाद में 105 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की, लेकिन अब गवाहों को बयान देने से रोका जा रहा है और उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकियां दी ...