औरैया, नवम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के अटसू निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। आरोप है कि उसके बेटे की हत्या के मामले में नामजद आरोपी जेल से छूटने के बाद अब उस पर लगातार राजीनामा करने का दबाव बना रहा है और मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। श्यामनगर अटसू निवासी पीड़ित ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व दीपावली पर उसके पुत्र मोहित तिवारी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में प्रेम दोहरे पुत्र श्रीराम निवासी नवीननगर अटसू के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद आरोपी जेल भेजा गया था। पीड़ित के अनुसार जेल से बाहर आने के बाद आरोपी लगातार दबाव बना रहा है कि मुकदमे में समझौता कर लिया जाए। प्रत्यारोप है कि आरोपी ने कई लोगों के सामने यह तक कहा कि यदि राजीनामा नहीं किया तो वह किसी दिन हत्...