हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 25 -- बिहार के बेतिया से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल से अपराधियों ने 10 करोड़ की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर उनके इकलौते डॉक्टर पुत्र की हत्या की धमकी भी दी है। घटना बीते 23 अक्टूबर की बताई जा रही है। मामले में नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को दो अज्ञात मोबाइल धारकों पर एफआईआर दर्ज की है। एसडीपीओ विवेकदीप ने बताया कि सांसद की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की एक विशेष टीम मामले के उद्भेदन में जुटी है। एफआईआर में सांसद ने बताया कि है कि बीते 23 अक्टूबर की दोपहर 12.40 और 12.44 बजे दो बार अलग-अलग नंबरों से मेरे मोबाइल पर फोन आया। यह भी पढ़ें- संजय जायसवाल ने पीके पर 125 करोड़ की मानहानि ...