फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। राजेपुर थाने के सवितापुर में परिजनो ने एक युवक की हत्या की आशंका जतायी है। पुलिस के ढुलमुल रवैये से परिजन विचलित हो गये। परिजनों ने पुलिस लाइन गेट पर जमकर हंगामा किया। पुलिस से नोकझोंक हुयी। सीओ ने समझाने का प्रयास किया फिर भी नही माने। इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक ने जब मामले में टीम गठित करने का एलान किया तब परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। जनपद हरदोई के पाली थाना अंतर्गत कुआंडाडी तिमिरपुर निवासी सुनील कुमार का पुत्र दीपक कुमार राजेपुर थाने के सवितापुर में रहकर खेतीबाड़ी करता है। 18/19 अप्रैल की रात दीपक भरखा चौराहे पर स्थित एक दुकान पर लेटा था और गेहूं की रखवाली कर रहा था। रात मे गांव का ही एक व्यक्ति दीपक को यह कहकर बुला ले गया कि तिरपाल लेने चलना है। क्योंकि रात में पानी बरस रहा था। दीपक ज...