नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- यूपी के कानपुर देहात में प्रेम संबंधों में बाधा बने बेटे प्रदीप की प्रेमी और उसके भाई से हत्या कराने की आरोपी मां ममता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की पूरी साजिश रचने के बाद वह रिश्तेदारी में चली गई थी। बेटे का शव मिलने के बाद आई तो हत्या को हादसा बताती रही। पुलिस ने 28 अक्तूबर की रात आरोपी प्रेमी मयंक और उसके भाई ऋषि को मुठभेड़ में पकड़ा तो ममता के ही मास्टरमाइंड होने का पता चला। जांच में यह भी सामने आया कि इन लोगों ने प्रदीप के नाम पर दो साल में 33 लाख के चार बीमे कराए थे। प्रदीप की मौत को हादसा दिखाकर बीमा राशि हड़पने की भी साजिश थी। इसकी किस्तें भी मयंक और ऋषि भरते थे। बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव का रहले वाला प्रदीप उर्फ सुक्खा आंध्रप्रदेश में गोलगप्पे का ठेला लगाता था। दीपावली के मौके पर वह...