बगहा, मई 28 -- इनरवा। अपने बेटे की सगाई का समान खरीद कर लौट रहे भंगहा थाने के सड़किया भंगहा गांव के दंपती की बाइक में बुधवार को नगरदेही में पीछे से दूसरी बाइक ने ठोकर मार दी। हादसे में महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गंभीर रूप से जख्मी पिता को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें जीएमसीएच रेफर कर दिया। दंपती की पहचान वीरेंद्र राम व उनकी पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है। इधर, ठोकर मारने वाले बाइक पर सवार तीन लोगों पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि भंगहा थाना क्षेत्र के सड़किया भंगहा गांव निवासी वीरेंद्र राम व अपनी पत्नी सविता देवी बेटे की सगाई के लिए सामान...