एटा, अप्रैल 27 -- यूपी के एटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रविवार सुबह एक महिला का शव चारपाई पर अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। अगले महीने मृतका के बेटे की शादी थी। उधर, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई। ये घटना थाना निधौली कलां क्षेत्र के रामनगर जिटौली गांव का है। यहां के रहना वाले हवलदार सिंह ने बताया कि शनिवार को परिवार में एक शादी थी। वह बारात में गया था। घर पर उसकी पत्नी ममता अकेले थी। अगली सुबह रविवार को जब वह वापस लौटा तो घर अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। हवलदार सिंह का बेटा पीछे की दीवार के सहारे अंदर गया तो अंदर का नजा...