नई दिल्ली, फरवरी 7 -- अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत और दिवा शाह परिणय सूत्र में बंध गए हैं। अरबपति उद्योगपति ने न केवल शादी को साधारण रखा बल्कि 10,000 करोड़ रुपये का दान भी दिया। उनके दान का बड़ा हिस्सा हेल्थकेयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट पर खर्च होने वाला है। अडानी समूह का ये प्रयास समाज के सभी वर्गों को किफायती विश्व स्तरीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की सुविधा मुहैया कराने पर केंद्रित है। इसके अलावा किफायती शीर्ष स्तरीय के-12 स्कूलों और सुनिश्चित रोजगार क्षमता के साथ अपग्रेडेड ग्लोबल स्किल एकेडमी के नेटवर्क तक पहुंच का प्रयास किया जाएगा।गौतम अडानी ने मांगी माफी गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बेटे जीत की शादी की तस्वीरें साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने शादी करीबियों को आमंत्रित नहीं करने पर माफी...