मेरठ, दिसम्बर 4 -- किठौर। कायस्थ बड्ढा निवासी एक महिला ने बेटे की शादी कराने के बहाने सात लाख रुपये के आभूषण ठगने, वापस मांगने पर गाली-गलौज, मारपीट और परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तहरीर के अनुसार छह माह पूर्व सरधना के नानू निवासी मौलाना गुलजार ने मीना के बेटे इमरान का रिश्ता परीक्षितगढ़ के खजूरी निवासी बाबू की बेटी रुखसाना से तय किया था। आरोप है कि 22 नवंबर को गुलजार, सलमान पुत्र बाबू, फहीम निवासी खजूरी तथा मुस्तफा निवासी शौंदत मीना के घर पहुंचे। रुखसाना के लिए उसी डिजाइन के आभूषण बनवाने के नाम पर उन्होंने मीना के सात लाख के जेवर ले लिए। बाद में उन्होंने शादी से इंकार कर दिया। एक दिसंबर को आरोपी फिर घर आए और जेवर लौटाने की मांग पर मीना को पीट दिया, जिससे वह घ...