मुंबई, नवम्बर 7 -- महाराष्ट्र की राजनीति में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक कई ध्रुव हैं। देवेंद्र फडणवीस की लीडरशिप में सरकार चल रही है, जिसका हिस्सा अजित पवार और एकनाथ शिंदे भी हैं। अकसर खबरें आती हैं कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच खींचतान है। वहीं अजित पवार एक मजबूत ताकत के रूप में उभरे हैं। कहा जाता है कि वह फडणवीस के ज्यादा करीब रहे हैं और एकनाथ शिंदे से ज्यादा उनकी चलती है। लेकिन अब चीजें बदल सकती हैं। वजह यह है कि उनके बेटे पार्थ पवार से जुड़ी एक लैंड डील पर वह घिर गए हैं। अजित पवार ने इससे पल्ला झाड़ लिया और फडणवीस सरकार ने बिना देरी किए जांच के आदेश दे दिए हैं। फिर भी कहा जा रहा है कि इससे देवेंद्र फडणवीस को फायदा होगा। वजह यह है कि एक तरफ एकनाथ शिंदे पहले ही कमजोर हैं तो वहीं अजित पवार भी अब बेटे से जुड़ी लैंड डील में घि...