ग्वालियर, सितम्बर 5 -- मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार जयारोग्य अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। सड़क दुर्घटना में घायल मुरैना निवासी 19 साल के कृष्णा श्रीवास की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपने से पहले कफन के लिए 500 रुपए मांगे गए। आरोप है कि पैसे लेने के बाद ही परिजनों को शव दिया गया। यह घटना न केवल व्यवस्था की संवेदनहीनता को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सरकारी अस्पतालों में पीड़ितों की वेदना को किस तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। इस मामले में मृतक के मामा भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के संभागीय मीडिया प्रभारी पवन सेन ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट भी की। इसमें उन्होंने लिखा कि सड़क दुर्घटना में मृत के परिजन से कफन के पैसे मत म...